1st Bihar Published by: Updated Wed, 17 Feb 2021 01:40:26 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में राज्यपाल कोटा से होने वाले 12 विधान पार्षदों के मनोनयन को लेकर एनडीए की मुश्किलें जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने बढ़ा दी है. सहनी के बाद हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने विधान परिषद की एक और सीट पर दावा ठोका है.
बुधवार को जीतन राम मांझी ने कहा कि हम पार्टी को एक सीट मिलनी चाहिए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत पहले ही बिहार में मंत्री पद के लिए एक सीट और राज्यपाल कोटे से मनोनयन होने वाले 12 विधान पार्षदों में से एक सीट की डिमांड की थी, लेकिन मंत्रिमंलड हो गया और उसमें हमारी पार्टी को जगह नहीं मिली.
जीतन राम मांझी ने कहा कि वो बार-बार अपनी बातों को नहीं कहते हैं. बहुत पहले ही इस बात की चर्चा एनडीए में कर दी थी कि राज्यपाल कोटे से एक विधान पार्षद की सीट हमें चाहिए. पूरी उम्मीद है कि इस बार राज्यपाल द्वारा एमएलसी के मनोनयन में उन्हें एक सीट जरूर मिलेगी और इसे लेकर हमारी पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है.
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी राज्यपाल कोटे से होने वाले 12 विधान पार्षदों के मनोनयन में से एक सीट अपनी पार्टी के लिए मांगी थी. सहनी ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेतृत्व को वीआईपी और हम पार्टी को विधान परिषद की एक-एक सीट देना चाहिए. इससे पहले भी सहनी नीतीश कैबिनेट में दो मंत्री पद की मांग पूरी नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह से मिलने दिल्ली गए थे.