मंगल पांडेय से मिले आरजेडी विधायक, कयासों का बाजार गर्म, शहाबुद्दीन को भगवान मानते हैं हरिशंकर यादव

मंगल पांडेय से मिले आरजेडी विधायक, कयासों का बाजार गर्म, शहाबुद्दीन को भगवान मानते हैं हरिशंकर यादव

SIWAN: शहाबुद्दीन परिवार के बेहद करीबी औऱ सीवान के रघुनाथपुर से आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फोटो के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारे में  कयासों का बाजार गर्म है। 


क्षेत्र के विकास के लिए हुई मुलाकात: हरिशंकर यादव 

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात के बाद फोटो वायरल होते ही चर्चा में आए राजद विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल की हालत बिल्कुल जर्जर है। इसके नए भवन के निर्माण के लिए 6.5 करोड़ में टेंडर हुआ है। हमने विधानसभा में दो-दो बार आवाज उठायी लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका। अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमें जो करना है वह करेंगे ही। जिसको जो सोचना है सोचते रहें।



राजनीति गलियारे में हलचल

भले ही राजद विधायक हरिशंकर यादव इस मुलाकात को क्षेत्र के विकास के लिए शिष्टाचार मुलाकात बता रहे हैं। लेकिन सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और राजद विधायक हरिशंकर यादव दोनों सीवान जिले से ही आते हैं। वही बीजेपी लगातार राजद में बड़ी टूट होने का दावा करती रहती है। ऐसे में इन दोनों नेताओं के मिलने से राजनितिक गलियारों में चर्चाएं खूब हो रही है। 


शहाबुद्दीन के बेहद करीबी रहे हैं हरिशंकर यादव

बता दें कि राजद विधायक हरिशंकर यादव सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन और उनके परिवार के बेहद करीबी रहे हैं। जो शहाबुद्दीन को अपना भगवान मानते हैं। वही शहाबुद्दीन के निधन के बाद भी विधायक हरिशंकर यादव ने कहा था कि जहां मैडम हिना शहाब रहेंगी वहां मैं उनके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहूंगा।