विपक्ष की हूटिंग पर भड़के मंगल पांडे ने कहा.. बोल दूंगा तो बहुत सी बात खुल जाएगी

1st Bihar Published by: 2 Updated Fri, 12 Jul 2019 01:19:29 PM IST

विपक्ष की हूटिंग पर भड़के मंगल पांडे ने कहा.. बोल दूंगा तो बहुत सी बात खुल जाएगी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा में विपक्ष की जबरदस्त हूटिंग का सामना कर रहे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भड़क गए। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवालों पर सदन में जब भी मंत्री मंगल पांडे जवाब देने को खड़ा हुए विपक्ष ने जबरदस्त शोर शराबा किया। इससे भड़के मंगल पांडे ने विपक्ष को राज खोलने की धमकी दे डाली। विपक्ष के रवैए से नाराज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सदन में खड़े होकर आरजेडी सदस्यों की तरफ देखते हुए कहा कि मैं अगर कुछ बोल दूंगा तो बहुत सी बातें खुल जाएंगी इसलिए मुझे शांत रहने दें। इसके पहले आरजेडी विधायक ललित यादव ने सदन में इस बात का ऐलान कर दिया कि मंगल पांडे जब तक स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा नहीं देते हैं आरजेडी सदन में उनसे ना तो सवाल पूछेगा और ना ही उन्हें जवाब देगा। मंगल पांडे ने गुस्से में आकर जिस अंदाज में राज खोलने की धमकी दी उसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई है कि आखिर मंगल पांडे कौन सी बात खोलने की धमकी विपक्ष को दे रहे थे। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट