15 दिनों में चालू होगा एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड, जनवरी में आर ब्लॉक-दीघा सड़क का उद्घाटन, मंगल पांडेय ने किया एलान

15 दिनों में चालू होगा एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड, जनवरी में आर ब्लॉक-दीघा सड़क का उद्घाटन, मंगल पांडेय ने किया एलान

PATNA: बिहार के नये पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद तुरंत बाद उन्होंने दो बड़े एलान किया. मंगल पांडेय ने एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरीडोर को अगले एक पखवाड़े में चालू करने का एलान किया. वहीं आर ब्लॉक से लेकर दीघा तक बन रहे 6 लेन रोड को दो महीने के भीतर पूरा कर लेने की भी घोषणा की. 


बिहार की नयी सरकार में मंगल पांडेय को स्वास्थ्य के साथ साथ पथ निर्माण विभाग के मंत्री की भी जिम्मेवारी दी गयी है. आज वे अपने विभाग का कार्यभार संभालने पहुंचे. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा समेत दूसरे अधिकारियों के साथ बैठक की. उसके बाद कई अहम एलान किये. 


नयी सरकार का तोहफा

मंत्री ने कहा कि पटना स्थित एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर पर पखवाड़े भर के भीतर फर्राटा भर सकेंगे. ये बिहार की नयी सरकार का पटना के लोगों को पहला तोहफा होगा. एम्स-दीघा एलिवेटेड कॉरिडोर बिहार का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर है.  इसका निर्माण बीआरजीएफ की राशि से कराया गया है. ये एलीवेटेड कॉरीडोर सोनपुर-दीघा गंगा पुल को सीधे पटना एम्स से जोडेगा. मंत्री ने कहा कि इस सड़क से उत्तर बिहार को फुलवारीशरीफ स्थित एम्स से सीधी कनेक्टिवटीमिल जाएगी.


काम हो चुका है पूरा

मंत्री ने बताया कि एलीवेटेड रोड का काम पूरा हो चुका है. अब इसके उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री का टाइम लिया जा रहा है. सीएम का समय मिलते ही इस एलिवेटेड प्रोजेक्ट के उद्घाटन का दिन तय कर दिया जायेगा. मंगल पांडेय के मुताबिक एक पखवाड़े के भीतर इस प्रोजेक्ट पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगे. 


दो महीने में पूरा होगा आर ब्लॉक-दीघा मॉडल रोड

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि दो महीने के भीतर मॉडल सड़क के रूप में बन रहे आर ब्लॉक-दीघा 6 लेन रोड का काम भी पूरा कर लिया जायेगा. जनवरी के पहले हफ्ते में इस सड़क के उद्घाटन का लक्ष्य रखा गया है. इस सड़क का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. जो काम बचा है वह भी तय समय पर पूरा कर लिया जायेगा. 


कई नये पुल-सड़क का काम शुरू होगा

पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि बिहार विधान सभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की कई सड़क और पुल की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. इनमें पटना में गंगा नदी पर गांधी सेतु के सामानांतर बनने वाला पुल, भागलपुर में गंगा नदी पर विक्रमशिला सेतु के सामानांतर बनने वाला पुल, कोसी नदी पर फुलौत ब्रिज, आरा मोहनिया फोर लेन रोड, रजौली-बख्तियारपुर फोर लेन रोड जैसी परियोजनायें शामिल हैं. चुनाव के कारण इन प्रोजेक्ट का काम शुरू नहीं हो पाया था. लेकिन अब इनका काम शुरू हो जायेगा.