मनेर शरीफ मजार पर चादरपोशी करने पहुंचे नीतीश बोले.. बिहार में प्रेम-भाईचारे के लिए काम करते हैं, स्पीकर पर चुप्पी

मनेर शरीफ मजार पर चादरपोशी करने पहुंचे नीतीश बोले.. बिहार में प्रेम-भाईचारे के लिए काम करते हैं, स्पीकर पर चुप्पी

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मनेर शरीफ पहुंचे हैं। मनेर शरीफ मजार पर मुख्यमंत्री ने चादरपोशी की है। सीएम नीतीश कुमार ने चादरपोशी के साथ ही बिहार की बेहतरी और अमन-चैन के लिए वहां दुआ भी मांगी है। मनेर शरीफ मजार पर चादरपोशी करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह बिहार में अमन चैन और आपसी प्रेम भाईचारे के लिए काम करते हैं।


चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह पिछले कई वर्षों से यहां आते रहे हैं। बीच में कोरोना के कारण वह मनेर शरीफ नहीं आ पाए थे। इस बार फिर से उन्हें यहां आने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चादरपोशी करने के बाद उन्हें बेहद खुशी हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अमन-चैन के लिए दुआ करते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि वह बिहार में प्रेम और भाईचारा कायम करने के लिए किस कदर काम कर रहे हैं, यह सबको नजर आ रहा है।


हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा अध्यक्ष को लेकर सवाल किए जाने पर उसे टाल गए हैं। मुख्यमंत्री से जब स्पीकर मामले को लेकर सवाल किया गया तो वह उसे अनसुना कर आगे की ओर बढ़ गए।