DESK : इस वक्त एक बड़ी खबर बॉलीवुड से सामने आ रही है जहां जानी मानी एक्ट्रेस मंदिर बेदी के पति राज कौशल का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. राज कौशल के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस राज के निधन पर दुख जता रहे हैं. बता दें कि मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं.
फिल्म डायरेक्टर ओनिर ने राज के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बहुत जल्दी चले गए. हमने फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर राज कौशल को आज सुबह खो दिया है. बेहद दुखद. वो मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के प्रोड्सूर्स में से एक थे. उन सभी लोगों में से एक थे जिन्होंने हमारे विजन पर भरोसा किया और हमें सपोर्ट किया था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
जानकारी हो कि 49 साल के राज कौशल पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. राज ने अपना करियर बतौर एक्टर शुरू किया था. बाद में उन्होंने डायरेक्शन में कदम रखा. राज कौशल ने एंथनी कौन है, शादी का लड्डू, प्यार में कभी कभी जैसी फिल्में डायरेक्ट की थी. वहीं माई ब्रदर... निखिल, शादी का लड्डू और प्यार में कभी कभी को राज ने प्रोड्यूस भी किया था. मंदिरा बेदी और राज कौशल की शादी फरवरी 1999 में हुई थी. 19 जून 2011 को मंदिरा ने बेटे वीर को जन्म दिया था. पिछले साल 2020 में मंदिरा बेदी और राज ने 4 साल की लड़की को गोद लिया था. जिसका नाम तारा बेदी कौशल है.