मंदी से निपटने के लिए आगे आया RBI, 50,000 करोड़ का होगा इन्वेस्टमेंट

मंदी से निपटने के लिए आगे आया RBI, 50,000 करोड़ का होगा इन्वेस्टमेंट

DELHI : कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने बड़े एलान किए हैं। रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का एलान किया गया है वहीं बाजार में कैश फ्लो के लिए 50,000 करोड़ की अतिरिक्त मदद दी जाएगी। 


RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया। इसी के साथ बाजार में नकदी संकट ना आए इसके लिए भी 50 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त मदद का एलान किया है।RBI की ओर से रिवर्स रेपो रेट में कमी करने से सीधी मदद आम लोगों को पहुंच सकती है, इस ऐलान से बैंकों के पास ज्यादा पैसा उपलब्ध होगा। ऐसे में बैंक आम आदमी को कर्ज दे सकेंगे। ऐसे में इस ऐलान के बाद बैंकों पर कर्ज पर ब्याज दर कम करने का दबाव होगा। 


RBI गवर्नर ने कहा कि इस वक्त 150 से अधिक अधिकारी लगातार क्वारनटीन होकर भी काम कर रहे हैं और हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। शक्तिकांत दास ने कहा कि IMF ने इस बात का अनुमान लगाया है कि दुनिया में सबसे बड़ी मंदी आने वाली है, जो कि खतरे की घंटी है। कई देशों में आयात और निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है।