मानव श्रृंखला को लेकर ऐसा होगा पटना का ट्रैफिक प्लान, कल सुबह 6 बजे से ढाई बजे तक नहीं चलेगी बड़ी गाड़ियां

1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jan 2020 07:34:21 AM IST

मानव श्रृंखला को लेकर ऐसा होगा पटना का ट्रैफिक प्लान, कल सुबह 6 बजे से ढाई बजे तक नहीं चलेगी बड़ी गाड़ियां

- फ़ोटो

PATNA : मानव श्रृंखला को लेकर 19 जनवरी को पटना में ट्रैफिक प्लान को लेकर बड़ा बदलाव किया है. इस दिन पटना में मानव श्रृंखला रुट पर सुबह 6 बजे से ढाई बजे तक बड़ी गाड़ियां नहीं चलेंगी. 

इस बाबत एसपी ट्रैफिक डी अमरकेश ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि यातायात समान्य होने तक मोकामा, टोल प्लाजा, गांधी सेतु, नदौल, कादिरगंज, दनियावां, हरनौत और कोईलवर से पटना की ओर आने वाले बड़े वाहनों पर रोक लगा दी गई है. 

कोईलवर से पटना आने वाले ट्रकों और व्यावसायिक वाहनों को बिहटा से रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया जाएगा. पालीगंज से पटना आने वाले ट्रकों को भी रानी तालाब की ओर डायवर्ट किया जाएगा. जिन रुटों पर मानव श्रृंखला बनाई जाएगी और वहां डिवाइर नहीं होगा तो उन रुटों पर निजी वाहन सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक नहीं चलेगें. जहां डिवाइर है वहां विपरीत लेन से वाहन चलेंगे.