PATNA : जीआरपी मोकामा और आरपीएफ ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दिल्ली ले जाए जा रहे सात बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया. इसके साथ ही जाआरपी ने एक मानव तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि महानंदा एक्सप्रेस से 7 बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा था. तभी किसी ने शक होने पर इसकी सूचना मोकामा जीआरपी और आरपीएफ को दी. मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात बच्चों को मानव तस्कर के चंगुल से छुड़ा लिया. वहीं बच्चों के साथ यात्रा कर रहे एक मानव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सभी बच्चों को लेकर मोकामा जीआरपी पुलिस पटना जंक्शन पहुंची है. जहां सब से उनके घर के बारे में पता करते परिजनों को सूचित किया जा रहा है. वहीं गिरफ्तार किए तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है.