ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

मानव तस्करों के चंगुल से भागी महिला, बयान के आधार पर हुई दो की गिरफ्तारी

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 01 Oct 2020 10:41:27 AM IST

मानव तस्करों के चंगुल से भागी महिला, बयान के आधार पर हुई दो की गिरफ्तारी

BEGUSARAI : दशकों से अपराध के लिए चर्चित बिहार की औद्योगिक नगरी बेगूसराय में अब मानव तस्करों का भी गढ़ बनने की ओर अग्रसर होता जा रहा है. मानव तस्करों द्वारा गरीब एवं असहाय परिवार की लड़कियों एवं महिलाओं को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें प्रेम जाल में फंसा कर कभी नौकरी दिलाने के बहाने तो कभी अच्छे घर में शादी का झांसा देकर देश के विभिन्न हिस्सों में ले जाकर बेच दिया जाता है. मानव तस्करी से जुड़े लोग लड़कियों और महिलाओं को यहां से ले जाने के बाद पहले तो उसका यौन शोषण करते हैं, उसके बाद उन्हें जिस्म की मंडी या फिर हरियाणा के अय्याशों के हाथों बेच देते हैं. 


ऐसे ही एक सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है जिसमें तस्करों के चंगुल से किसी तरह जान बचा कर भागने में सफल पीड़िता बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना इलाके की एक लड़की ने आपबीती बयां की है. लड़की द्वारा किए गए खुलासे का सबूत जब एसपी के पास पहुंचा तो त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष टीम द्वारा मानव तस्करी में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के जिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत जिन्द निवासी मेहरचंद का पुत्र पवन कुमार एवं सिंघौल थाना क्षेत्र के उलाव निवासी  मोहन राम का पुत्र राजेश कुमार बताया जा रहा है. 


गिरफ्तार राजेश कुमार जहां रिश्ते में पीड़िता का चचेरा देवर है, वहीं पवन भी रिश्तेदार ही बताया जा रहा है. इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गंभीर बीमारी से उसके पति की मौत हो गई थी, जिसके बाद वह अपने छोटे बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मेहनत मजदूरी कर रही थी. इसी बीच उसके रिश्तेदार ने दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया तो वह भी अपने बच्चों को सास के पास छोड़कर, इस उम्मीद में दिल्ली चली गई कि अच्छी नौकरी मिल जाएगी तो बच्चों का सही तरीके से पालन पोषण होगा. 


उन्होंने बताया कि  दिल्ली में उसे 10-12 दिन तक रखा गया. उसके बाद हरियाणा के एक अय्याश के हाथों एक लाख 80 हजार रुपये में बेचकर हरियाणा के बब्बन गांव पहुंचा दिया. हरियाणा में लगभग एक सप्ताह तक उसे जिस कमरे में रखकर यौन शोषण किया गया, वहां आसपास के क्षेत्रों में पहले से ही बेगूसराय की लगभग 10-12 लड़कियां और महिलाएं जलालत भरी जिंदगी झेल रही हैं. 10-12 दिन के बाद उससे नौकरी करने के लिए एक अधेड़ के यहां पहुंचा दिया गया, जहां कि शराब के नशे में हमेशा धुत्त रहने वाला अधेड़ दिन रात उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था. 

विरोध करने पर पता चला कि उसे खरीद कर लाया गया है. यह सुनते ही वह सन्न रह गई और एक रात मौका पाकर वहां से भाग निकली और सारी घटना की खबर सास को पता लगते ही उसने वार्ड पार्षद से जान बचाने की गुहार लगाई और पीड़िता की सास की गुहार एक वरदान साबित हुई. इधर तस्करों के थाने में पहुंचे आवेदन की जानकारी मिलते ही होश उड़ गए और वह उस पर लगातार दबाव बना रहे थे.  


मानव तस्करों में से एक ने नगर के कपस्या चौक पर मिलने की बात कह कर उसे बुला रहा था तो दूसरा तस्कर ने उसे उलाव स्थित हवाई अड्डे पर बुलाया था. इसी बीच एसपी को मिली जानकारी के आधार पर गठित विशेष टीम ने दोनों को बारी बारी से गिरफ्तार कर लिया. पूरे गिरोह का उद्भेदन एवं बाहर फंसी लड़की एवं महिलाओं को वापस लाने के प्रयास में  पुलिस जुट गई है. इस संबंध में सिंघौल थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है इसके साथ साथ आगे की रणनीति भी बनाई जा रही है.