Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम DGCA New Rules 2025: फ्लाइट से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी राहत: अब टिकट बुकिंग के 48 घंटे के भीतर कर सकेंगे फ्री कैंसिलेशन और मोडिफिकेशन? जानिए पूरी डिटेल Lalan Singh : 'घरे में बंद कर दिहो ...', केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अनंत सिंह के वोट अपील में यह बातें बोलना पड़ा महंगा, पटना DM ने दर्ज किया FIR; जानिए क्या है पूरा मामला Patna accident : पटना में बाकरगंज नाले पर बना मकान धंसा, चार लोग फंसे; राहत-बचाव कार्य जारी Success Story: कौन हैं IAS आशीष कुमार? जिन्होंने अनंत सिंह के गिरफ्तारी से ठीक पहले संभाली थी मोकामा की कमान Bihar Election 2025: ‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायप्ता हैं’ रीतलाल यादव के लिए रोड शो करने पर बोले दिलीप जायसवाल
1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Jan 2020 04:32:13 PM IST
                    
                    
                    - फ़ोटो
PATNA: जल जीवन हरियाली पर अपनी मानव श्रृंखला के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ देने का दावा किया है. सरकार पहले से 16 हजार 443 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का दावा कर रही थी. आज नीतीश बोले कि उन्होंने दावे का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बिहार में इस दफे 18 हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बन गयी, जिसे 5 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए.
नीतीश कुमार के हैरत अंगेज दावे
बिहार की कुल आबादी तकरीबन 12 करोड़ है. इनमें से एक करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं जो या तो काफी वृद्ध हैं या फिर नवजात शिशु है. सरकारी गैर सरकारी आंकडा बताता है कि बिहार के तकरीबन 30 फीसदी लोग रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहते हैं. यानि सूबे में तकरीबन 7 करोड़ लोग बचते हैं. नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उनमें से 5 करोड़ 14 लाख लोग मानव श्रृंखला में खड़े हो गये.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के लिए लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा है कि 18 हजार 34 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला में 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोग शामिल हुए. नीतीश कह रहे हैं कि ये मानव श्रृंखला पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन और दूसरे सामाजिक सुधार के लिए जागरूकता फैलाने में मील का पत्थर साबित होगी.
आज जल-जीवन-हरियाली अभियान तथा नशा मुक्ति अभियान के पक्ष में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरोध में 5,16,71,389 बिहारवासियों ने ऐतिहासिक 18,034 कि.मी. लंबी मानव शृंखला बनाई। (1/3)https://t.co/eTSH2ZAdXe#BiharHumanChain2020 #ManavShrinkhala2020 #JalJivanHariyali #मानव_शृंखला pic.twitter.com/BSwwbQ5SjU
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 19, 2020
बड़ा सवाल-सरकार ने एक-एक आदमी को कैसे गिन लिया
नीतीश कुमार और उनका पूरा प्रशासनिक तंत्र मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले एक-एक आदमी की संख्या बता रहा है. हर जिले में कितने लोग लाइन में खड़े थे ये बताया जा रहा है. सवाल ये है कि सरकार के पास ऐसी कौन सी तकनीक थी जिससे उसने एक-एक आदमी को गिन लिया. सरकारी ड्रोन और हेलीकॉप्टर भी सिर्फ पटना और आस-पास के इलाकों में उड़़े. लेकिन ड्रोन और हेलीकॉप्टर के सहारे आदमी को गिन पाना संभव नहीं है. जानकार बता रहे हैं कि जिन सरकारी अधिकारियों पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने की जिम्मेवारी थी उन्होंने अपनी मनमाफिक तादाद लिख कर सरकार को भेजी. सरकार ने उन्हीं आंकडों के आधार पर रिकार्ड तोड़ने का दावा कर दिया.