NALANDA : नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के लक्ष्मी विगहा गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हो गई. वहीं गोलीबारी की इस घटना में एक व्यक्ति के पैर में गोली लग गई.
मामले के बारे में बताया जा रहा है कि किसी मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. बाद में बात इतनी बढ़ गई कि मामला गोलीबारी तक पहुंच गया. वहीं गोलीबारी में एक व्यक्ति को गोली लग गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटने की बात कह रही है.