दाढ़ी-टिक्की के विवाद में मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद 2 दर्जन लोगों पर केस

1st Bihar Published by: Updated Sun, 31 May 2020 09:49:52 AM IST

दाढ़ी-टिक्की के विवाद में मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद 2 दर्जन लोगों पर केस

- फ़ोटो

JAMUI : खबर जमुई जिले से जहां दाढ़ी और टिक्की रखने के विवाद में जमकर मारपीट हुई है। झाझा के करमा गांव में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। इस पूरे विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। 


पुलिस के मुताबिक 28 मई को करमा गांव में दाढ़ी और टिक्की को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ था। तुला यादव ने गुलाम नबी के दाढ़ी पर टिप्पणी की जिसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों समुदाय के बीच बाद में मारपीट भी हुई। इस घटना से एक दिन पहले भी गांव के ही दिनेश यादव, नरेश यादव और कलाम अंसारी, तनवीर अंसारी के बीच दाढ़ी और टिक्की रखने को लेकर विवाद हुआ था। दो-तीन दिनों के घटनाक्रम के बाद दोनों समुदायों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 


घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि दाढ़ी और टिक्की के मामूली विवाद से बड़े बवाल में कई लोग जख्मी हो गए।