ममता के बाद अब आज उद्धव ठाकरे से होगी केजरीवाल की मुलाकात, कल होगी शरद पवार से बात

ममता के बाद अब आज उद्धव ठाकरे से होगी केजरीवाल की मुलाकात, कल होगी शरद पवार से बात

DESK  : देश में आगामी साल लोकसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर देश की तमाम विपक्षी दल एक दूसरे से मुलाकात कर आपसी सामंजश बनाने की कवायद चल रही है। इसी कड़ी में आप दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मुंबई जाने वाले हैं। अरविंद केजरीवाल यहां उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे। अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल हैं। 


दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान समेत आम आदमी पार्टी के अन्य नेता आज यानी बुधवार को दोपहर में उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। वहीं कल यानी गुरुवार को केजरीवाल राज्य प्रशासनिक मुख्यालय के सामने स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र में शरद पवार से मिलेंगे। इससे पहले केजरीवाल और मान ने कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। 


मालूम हो कि, अपने इस दौरे को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है था कि पंजाब, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, में स्पष्ट दिख रहा है कि कैसे राज्य सरकार को राज्यपाल के जरिए परेशान किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जो एलजी कर रहे हैं वो लोकतंत्र के खिलाफ है। इसी को लेकर वो देश के तमाम विपक्षी दलों के नेतायों के साथ मुलाकात कर रहे हैं।


इधर, केन्द्र सरकार पर आम आदमी पार्टी सरकार ने आरोप लगाया कि वो दिल्ली की ईमानदार राज्य सरकार को परेशान करने का काम कर रही है। आम आदमी पार्टी  ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार दिल्ली के मामले में बेवजह दखल देकर चुनी हुई बहुमत की सरकार को परेशान कर रही है। इसी को लेकर केजरीवाल देशव्यापी यात्रा कर अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि केंद्र सरकार को हराने के लिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होना चाहिए।