ममता ने केंद्र सरकार को दी चुनौती, कहा- देखती हूं कैसे बंगाल में लागू होता है कानून, गृह मंत्री का काम आग लगाना नहीं होता

ममता ने केंद्र सरकार को दी चुनौती, कहा- देखती हूं कैसे बंगाल में लागू होता है कानून, गृह मंत्री का काम आग लगाना नहीं होता

KOLKATA:  केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी लागू करने को लेकर चुनौती दी है. कहा कि मैं देखती हूं कि कैसे यहां पर कानून को लागू किया जाता है.

गृह मंत्री पर साधा निशाना

ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी भड़की और कहा कि शाह ने सबका साथ सबका विकास का पालन नहीं किया, बल्कि सबके साथ सबका सर्वनाश किया है. यही नहीं ममता ने कानून वापस लेने की भी मांग की है. ममता ने यह बयान हावड़ा मैदान से डोरिंग चौराहा तक निकाली गई रैली में दी. आज विरोध में रैली में लोगों को संबोधित कर रही थी.

देश जल रहा है

ममता ने कहा कि यह बिल बिना चर्चा का ही पास हुआ है. इसलिए इसका विरोध हो रहा है. पूरा देश जल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री का काम आग लगाना नहीं होता, बल्कि बुझाना होता है. मैं मांग करती हूं कि दोनों कानून को वापस लिया जाए. ममता ने यही भी कहा कि बीजेपी बंगाल में अपने कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाए और कंट्रोल में रहने के लिए बोले. बता दें कि  पश्चिम बंगाल में भी नागरिकता संशोधन बिल का लेकर उपद्रव हुआ है. ट्रेन और कई बसों में आग लगाने की घटना हो चुकी है. ममता पहले भी केंद्र से टकराव कर चुकी है. वहीं, अमित शाह कह चुके हैं कि पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में एनआरसी लागू होगा. इसको लेकर ममता और केंद्र में टकराव जारी है.