ममता को राज्यपाल ने चेताया, बोले- आग से न खेलें सीएम

ममता को राज्यपाल ने चेताया, बोले- आग से न खेलें सीएम

DESK : पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. सीएम ममता बनर्जी द्वारा बाहरी शब्द के इस्तेमाल पर राज्यपाल ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है. 


राज्यपाल ने सीएम से सवाल किया है कि राज्य में कौन बाहरी है, उनका इससे क्या मतलब है? क्या भारतीय नागरिक भी बाहरी हैं, ममता को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए और संविधान का पालन करना चाहिए. 


राज्यपाल ने कहा कि संविधान की आत्मा का ध्यान रखें, भारत एक है उसका नागरिक है. अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है. बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि कल की घटना को लेकर मैंने राज्य के डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी को तलब किया. कल चीफ सेक्रेटरी ने मुझे संदेश भेजा था कि उन्होंने राजनीतिक दौरे को लेकर डीजीपी को अलर्ट किया है. 


राज्यपाल ने पुलिस के खिलाफ भी नाराजगी व्यक्त की है. राज्यपाल ने कहा कि उनके लिखित में आदेश देने के बाद भी पुलिस ने अबतक कोई रिपोर्ट या इनपुट नहीं दिया है. इससे यह साफ़ जाहिर होता है कि राज्य की पुलिस अब ‘राजनीतिक पुलिस’हो गई है. राज्यपाल ने कहा कि राजनीतिक दल क्या करते हैं, उससे मुझे मतलब नहीं है. लेकिन बतौर गर्वनर मेरी कुछ जिम्मेदारी हैं. संविधान की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है, कानून व्यवस्था का पालन करना, मानवाधिकार की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है.