DELHI : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार टकराव बना हुआ है। दोनों दलों के बीच सियासी टक्कर जारी है और इसी दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री आवास पहुंची और वहां उन्होंने 40 मिनट तक के पीएम मोदी से बातचीत की है।
पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच हुई इस लंबी बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि मैंने पीएम मोदी से कोरोना महामारी पर बातचीत की है। कोरोना वैक्सीन और इलाज के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर हमारी बातचीत हुई है। ममता ने कहा है कि आबादी के हिसाब से बाकी राज्यों के मुकाबले पश्चिम बंगाल को टीके की खेप कब मिल रही है। इस पर चिंता जताते हुए मैंने प्रधानमंत्री से और ज्यादा टीके की डोज उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। तीसरी लहर के पहले पश्चिम बंगाल के लोगों को टीका लग जाए या बेहद जरूरी है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर भी बातचीत हुई है लेकिन इस पर मेरा बोलना ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री खुद इसकी जानकारी दें तो अच्छा रहेगा। पेगासस जासूसी कांड को लेकर ममता ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले पर हस्तक्षेप करना चाहिए और सर्वदलीय बैठक बुलाकर सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में जांच कराने का फैसला लेना चाहिए। ममता ने विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात और उनकी एकता को लेकर भी आशा जताई है। ममता ने कहा है कि कल वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात करेंगी।