माली की बहाली पर भिड़ गए पुराने साथी, मंत्री जी के बंगले की बागवानी पर सियासी चुटकी

माली की बहाली पर भिड़ गए पुराने साथी, मंत्री जी के बंगले की बागवानी पर सियासी चुटकी

PATNA : बिहार में लगभग तीन दशक से माली के पद पर बहाली नहीं हुई है। बिहार विधान परिषद में सोमवार को माली की नियुक्ति नहीं होने का मामला उठा तो दो पुराने साथी आमने-सामने दिखे। दरअसल कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने सरकार से यह जानना चाहा कि आखिर राज्य में लंबे वक्त से माली के पद पर नियुक्तियां क्यों नहीं हुई हैं? सरकार की तरफ से भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने इसका जवाब देते हुए बताया कि माली के पदों पर नियुक्ति का प्रस्ताव सरकार के पास है. जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. मंत्री अशोक चौधरी के जवाब पर प्रेमचंद्र मिश्रा ने सदन में चुटकी लेते हुए कहा कि मंत्री जी जिस तरह अपने बंगले की बागवानी कराते हैं उसी तरह दूसरे जगहों पर भी बागवानी संभव हो सके इसके लिए माली के रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए। कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आए अशोक चौधरी प्रेमचंद मिश्रा के पुराने सहयोगी रहे हैं। पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट