खूबसूरत, घने और मजबूत बालों के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

खूबसूरत, घने और मजबूत बालों के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खे

DESK : मानसून की शुरुआत हो गई है. इसके साथ ही बालों के झड़ने की प्रॉब्लम भी शुरू हो गई है. न्यूट्रिशन की कमी के कारण इनदिनों बाल झड़ते हैं. इस परेशानी से निकलने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे भी हैं. जिससे आपके झड़ते बालों को रोका जा सकता है. इतना ही नहीं बालों को खूबसूरत, घना और चमकदार भी बनाया जा सकता है. ड्राई हेयर के लिए मास्क केले को अच्छे से मैश कर लें और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाएं. उसके बाद उसे बालों की जड़ों में लगाएं. जब मास्क सूख जाएं तो शैम्पू कर लें. ड्राई हेयर के लिए ये मास्क बहुत अच्छा है. बेजान बालो के लिए मास्क एक कप गर्म पानी में दो चम्मच विनेगर और दो चम्मच शहद मिलाएं. इससे बालों को कवर करें और 15-20 मिनट के बाद धो लें. फर्क आपको खुद दिखने लगेगा. बालों के झड़ने की समस्या के लिए मास्क रातभर मेथी को पानी में भिगोकर रखें. अगले दिन इसका बारीक पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं. लगभग आधे घंटे तक इसे लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ऑयली हेयर के लिए मास्क स्ट्रॉबेरीज़ को पीस कर इसे बालों की जड़ों में लगाए. ये मास्क ऑयली हेयर के लिए बहुत अच्छा होता है. जो एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन को रोकता है. इन घरेलु नुस्खों को अपना कर आप अपना पैसा और वक़्त दोनों को बचा सकते है. बालो की समस्या से निजात के लिए आपको डॉक्टर्स और पार्लर के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है.