PATNA : मकर संक्रांति के मौके पर राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। पटना के डीएम कुमार रवि ने आज मकर संक्रांति के मौके पर कानून व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में यह तय किया गया कि मकर संक्रांति के मौके पर पटना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। साथ ही साथ गंगा नदी और अन्य नदियों में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए प्रशासनिक इंतजाम किए जाएंगे।
गंगा नदी के साथ-साथ अन्य नदियों में महिलाओं के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए यह रोक जिला प्रशासन की तरफ से लगाई गई है। गंगा घाट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस के जवानों के साथ-साथ सुरक्षा के दृष्टिकोण से बोट और उसके साथ नाविक और गोताखोर घाटों पर मौजूद रहेंगे।
पटना जिला प्रशासन की तरफ से आपदा प्रबंधन विभाग को मकर संक्रांति के मौके पर एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की तैनाती करने का अनुरोध भी किया गया है। इसके अलावा पटना के डीएम ने भोजपुर डीएम के साथ-साथ वैशाली और सारण के जिलाधिकारियों को भी सीमावर्ती घाटों पर प्रशासनिक इंतजाम करने का आग्रह किया है।