'मैं…शपथ लेता हूं...', महाराष्ट्र में CM के शपथग्रहण की तारीख और जगह फिक्स, अभी भी तय नहीं हुआ चेहरा

'मैं…शपथ लेता हूं...',  महाराष्ट्र में CM के शपथग्रहण की तारीख और जगह फिक्स, अभी भी तय नहीं हुआ चेहरा

DESK : महाराष्ट्र में CM चेहरा कौन होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 2 या 3 दिसंबर को भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपने दल के नेता का चुनाव करेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इस समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्रियों और अन्य दिग्गजों के जुटने की संभावना है। 


भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री  5 दिसंबर को ही शपथ लेंगे। हालांकि, मुख्यमंत्री के साथ कितने कैबिनेट मंत्रियों का शपथ होगा, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने सरकार के शपथग्रहण की कवायद शुरू कर दी है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले खुद काफी सक्रिय हैं। खुद बावनकुले ही विधायकों को शपथग्रहण की जानकारी दे रहे हैं। 


बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक राजधानी मुंबई में होगी। इसी बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। विधायक दल के नेता चुनने के लिए बीजेपी केंद्र से पर्यवेक्षक भेजेगी। इस बैठक के तुरंत बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इसके बाद शपथग्रहण के तारीख की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है की इस बार सीएम फेस भाजपा के मातृ संगठन से जुड़ें नेता हो सकते हैं। 


आपको बताते चलें कि, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीट पर महायुति को जीत मिली है। बीजेपी 132 सीट जीतकर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। शिंदे सेना को 57 और अजित पवार की पार्टी को 41 सीटों पर जीत मिली है।