ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़

महनार में 40 वर्षीय उमेश राय की संदिग्ध मौत, परिजनों ने बताया-नगर परिषद के चुनाव में बांटी गई थी शराब, दारू पीने से हुई मौत

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Sat, 10 Jun 2023 04:32:47 PM IST

महनार में 40 वर्षीय उमेश राय की संदिग्ध मौत, परिजनों ने बताया-नगर परिषद के चुनाव में बांटी गई थी शराब, दारू पीने से हुई मौत

- फ़ोटो

VAISHALI: बिहार में 7 साल से पूर्ण शराबबंदी है इसके बावजूद ना तो पीने वाले मान रहे है और ना ही बेचने वाले ही अपनी आदतों से बाज आ रहे हैं। वैशाली के महनार से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति उमेश राय की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है। परिजनों ने शराब पीने से मौत की बात कही है। जबकि महनार डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि सात साल से पेट में अलसर की शिकायत थी। 


परिजनों का भी कहना है कि शराब पीने के बाद उमेश राय की की तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। परिजनों का यह भी कहना है कल ही महनार नगर परिषद का चुनाव संपन्न हुआ था। चुनाव के दौरान शराब बांटी गयी थी। मृतक के पिता मरन राय ने बताया कि चुनाव के दौरान उनके बेटे उमेश राय ने भी शराब पी ली थी। वही मृतक की पत्नी रूबी ने बताया कि सुबह सुबह शराब पीये हुए थे जिसके बाद उल्टी होने लगा। 


तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी जिसके बाद उन्हें महनार अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उमेश राय चार छोटे-छोटे बच्चों का पिता था। घर की आर्थिक हालत बहुत खराब है। उमेश राय घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। उसके कंधों पर पत्नी, चार बच्चे और माता-पिता की जिम्मेदारी थी। अचानक से उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों के आंखों के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे। हालांकि शराब पीने से मौत की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।


हाजीपुर के इशाकपुर में उमेश राय की संदिग्ध मौत पर महनार डीएसपी ने बताया कि मृतक की लाश को  पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौक के सही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि शराब से मौत की अफवाह फैली थी। जबकि सात साल से पेट में अलसर की शिकायत थी उसका ऑपरेशन भी हुआ था अभी फिर से दर्द होने लगा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था। पेट की बीमारी की वजह से मौत हुई या फिर कोई और कारण है इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।