प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की धुनाई, फिर कराई शादी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 10 Jul 2020 03:57:42 PM IST

प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की धुनाई, फिर कराई शादी

- फ़ोटो

KAIMUR: जहां कोरोना संकट के बीच  प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जाना महंगा पड़ा. लड़की के घरवालों की नजर उसपर पड़ गई और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद मामला महिला थाने पहुंचा और दोनों की शादी कर दी गई. 

मामला कैमूर के चांद थाना इलाके के बघेला गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि भेरी गांव के रहने वाले  अरविंद राम का प्रेम प्रसंग बघेला गांव की अनीता के साथ लंबे समय से चल रहा था. शुक्रवार की सुबह अरविंद अपनी प्रेमिका से मिलने बघेला पहुंच गया. घेला गांव में पोखरा किनारे दोनों को लड़की के घरवालों ने देख लिया, जिसके बाद लड़के की जमकर पिटाई कर दी.

प्रेमी को गंभीर हालत में देखकर प्रेमिका उसके पीछे-पीछे सदर अस्पताल भभुआ पहुंच गई थी. जिसके बाद मामला चांद थाने पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को महिला थाने में भेज दिया. महिला थाने की पहल के बाद दोनों पक्षों में सहमति हो गई और फिर महिला थाना परिसर स्थित कोटेश्वर शिव मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.