IAS Sanjeev Hans: संजीव हंस की मुश्किलें बढ़ी, नए मुकदमे की तैयारी;नीतीश सरकार के पास पहुंचा लेटर Bihar News: अपराध नियंत्रण के लिए लाइसेंसी हथियार धारकों का होगा सत्यापन, अधिक गोली खरीदने वालों पर सरकार की नजर UPSC success: पूर्वी चंपारण के संजीव कुमार ने UPSC में हासिल की 583वीं रैंक, पिता चलाते है किराना दुकान! Patna Axis Bank fire: किदवईपुरी में Axis Bank में लगी आग, दस्तावेज़ और कैश सुरक्षित BIHAR NEWS: अब नालंदा में पुलिसवाले पिटे, हवलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल Bihar News : राजगीर घुमने जा रहे हैं तो जान लें यह बात,बदल गया टाइम गंगा रिवर फ्रंट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया दौरा, बख्तियारपुर में कटाव निरोधक कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण LSGvsDC: "भैया, चूना इतना ठीक है या और लगाऊं", बल्ले से फिर असफल हुए पंत तो फैंस ने कुछ ऐसे निकाली अपनी भड़ास बिहार पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार, देखिये पूरी लिस्ट.. Road Accident: 2 बाइकों की भीषण टक्कर में 3 युवकों की मौत, एक छोटी सी लापरवाही ने उजाड़े तीन परिवार
1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Oct 2020 04:11:09 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के दीघा से बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया के खिलाफ एक महिला शिक्षिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. शिक्षिका ने कहा है कि विधायक संजीव चौरसिया महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं. प्रधानमंत्री अगर महिला सम्मान की बात करते हैं तो अपने विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें.
पीएम के नाम महिला टीचर का पत्र
गर्दनीबाग की एक गर्ल्स स्कूल की टीचर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र में शिक्षिका ने कहा है कि दीघा के विधायक संजीव चौरसिया महिला टीचर के साथ शारीरिक छेड़छाड और हत्या-बलात्कार की धमकी देने वाले एक दबंग को संरक्षण दे रहे हैं. विधायक थाना से लेकर महिला आयोग में खुद जाकर आरोपी की पैरवी कर रहे हैं. विधायक के संरक्षण के कारण पीड़ित महिला का जीना मुहाल हो गया है.
दरअसल गर्दनीबाग के साधनापुरी के एक स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका ने पिछले महीने ही थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में उस इलाके की वार्ड पार्षद के पति अविनाश कुमार उर्फ मंटू पर बेहद गंभीर आरोप लगाये थे. महिला शिक्षिका ने कहा कि अविनाश कुमार उर्फ मंटू ने उनके साथ शारीरिक छेडछाड़ की और बलात्कार-हत्या की धमकी दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना के लगभग दो महीने बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान पीडिता ने राज्य महिला आयोग में गुहार लगायी थी. महिला आयोग ने पटना पुलिस को जवाब देने को कहा है.
विधायक कर रहे आरोपी की पैरवी
महिला शिक्षिका ने प्रधानमंत्री को लिखे गये पत्र में कहा है कि बीजेपी के विधायक संजीव चौरसिया इस मामले के आरोपी अविनाश कुमार उर्फ मंटू को संरक्षण दे रहे हैं. शिक्षिका के पत्र के मुताबिक विधायक संजीव चौरसिया महिला उत्पीड़न जैसे गंभीर मामले के आरोपी को अपने साथ लेकर महिला आयोग पहुंचे और कार्रवाई रोकने का दबाव बनाया.
महिला शिक्षिका ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री महिलाओं को सशक्त बनाने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं वहीं उनकी पार्टी के विधायक महिला उत्पीड़न के आरोपी को खुलेआम संरक्षण दे रहे हैं. विधायक के संरक्षण के कारण आरोपी हर रोज धमकी दे रहा है और पूरा प्रशासनिक और पुलिस तंत्र खामोश बैठा हुआ है.
पत्र में प्रधानमंत्री से अपनी पार्टी के विधायक संजीव चौरसिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है. प्रधानमंत्री से कहा गया है कि वे अपनी पार्टी के विधायक को उन आदर्शों को बतायें जिसकी बात नरेंद्र मोदी खुद करते हैं. पत्र की कॉपी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पार्टी के दूसरे नेताओं को भी भेजी गयी है.