DELHI : 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन पहली बार महिला टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय टीम इतिहास रचने को तैयार है. यह मुकाबला मेलबर्न में मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से खेला जाएगा.
भारत ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में फाइनल में जगह बनाई. अपने ग्रुप में भारतीय टीम ने चारों मैच जीते हैं. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने चार बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 17 रनों से मात दी थी.
टीम इंडिया जब T-20 महिला विश्व कप के फाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में भिड़ेगी तो मैदान में उतरने वाली प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी के जेहन में सिर्फ पहली विश्व कप ट्रॉफी होगी.वहीं विश्व कप में चार मैचों में 161 रन बनाकर शेफाली स्टार बन चुकी है. उनपर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.