महिला सिपाही से गंदी बात करने वाले दारोगा पर हो गई कार्रवाई, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा था हड़कंप

महिला सिपाही से गंदी बात करने वाले दारोगा पर हो गई कार्रवाई, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में मचा था हड़कंप

BUXAR: बिहार में खाकी वर्दी को दागदार बनाने वाले दारोगा सह  परिवहन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, इस मामले की जांच को लेकर पीड़ित महिला सिपाही ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को पत्र लिखा है. 

इस मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी डीजीपी से लिखित शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की. पूरे मामले की जानकारी मिलते ही डीजीपी ने बीएमपी-चार के कमांडेंट धीरज कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा है. जिसके बाद जांच के आधार पर सत्येंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है, वहीं आगे की जांच की जा रही है. 

बता दें कि एक महिला सिपाही ने दारोगा पर जबरन फिजिकल रेिलेशन बनाने का आरोप लगाते हुए  एक ऑडियो क्लिप  जारी किया था, जिसमें दारोगा महिला पुलिसकर्मी से अश्लील बात कर रहा था. ऑडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में जांच बैठाया गया था.