DESK : एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है. जिसने समाज को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है. महिला सिपाही के साथ गैंगरेप की यह घटना सामने आने के बाद लोग हैरत में हैं. बताया जा रहा है कि एक पुलिसवाले ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी पुलिसवाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला सिपाही का पति बताया जा रहा है.
घटना उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की है. जहां एक महिला पुलिसकर्मी के साथ सिपाही पति और उसके चार दोस्तों ने मिलकर गैंगरेप किया. आरोपी पति ने यह शर्मनाक हरकत कोतवाली नगर थाना इलाके स्थित अपने घर में की. पीड़ित महिला सिपाही अपनी आपबीती पुलिस अधीक्षक को बताई है. पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया गई कि इस वारदात में अभियोग विभाग के सुरक्षा शाखा में तैनात सिपाही पति और उसके दोस्त शामिल हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला सिपाही डायल 100 सेवा में तैनात है. बताया जा रहा है कि महिला पुलिसकर्मी की शादी दो साल पहले सुरक्षा शाखा में तैनात एक सिपाही से हुई थी. दान दहेज को लेकर बीते कुछ माह से दोनों परिवारों के मध्य मन मुटाव चला आ रहा था. महिला सिपाही लखनऊ से आकर अपने सीतापुर स्थित आवास पर अकेले रहती थी. 20 दिन पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी ने बताया कि महिला थाना मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों के ऊपर कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है. महिला थानाध्यक्ष रेनू सिंह बताया कि पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने साजिश के तहत अपनी पत्नी को फोन कर गांव पर बुलाया था. जहां पहले से ही उसके चार साथी मौजूद थे. सिपाही पति और उसके तीन चार साथियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.