महिला से मोबाइल नंबर मांगना एक शख्स को पड़ गया महंगा, बीच सड़क पर महिला ने कर दी पिटाई

महिला से मोबाइल नंबर मांगना एक शख्स को पड़ गया महंगा, बीच सड़क पर महिला ने कर दी पिटाई

NALANDA: बीच सड़क पर महिला से मोबाइल नंबर मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। इससे गुस्सायी महिला ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी सरेआम धुनाई कर दी। युवक की पिटाई करते महिला पर जब लोगों की नजर गयी तब देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ने लगी।


इस दौरान इस मनचले पर भीड़ ने भी अपना हाथ साफ किया। युवक की इस करतूत से लोग भी गुस्साएं हुए थे और जब उसकी पिटाई करने लगे तब युवक भी भिड़ गया। युवक के ऐसा करने पर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। 


बाद में जब उसने अपनी गलती स्वीकार की तब लोगों ने उसे छोड़ दिया। जब तक पुलिस को यह बात पता चली तब तक पूरा मामला शांत हो चुका था। महिला अपने जा चुकी थी और युवक भी मौके से भाग चुका था।