1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 27 Aug 2019 11:27:54 AM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: ख़बर बेगूसराय से है, जहां जिला पार्षद के गुर्गों और वार्ड सदस्यों ने महिला पर्यवेक्षिका के साथ मारपीट की है. भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत दामोदरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-11 में आंगनवाड़ी सेविका पद के चयन के लिए आमसभा का आयोजन किया गया था. जिसमें वार्ड सदस्य और जिला पार्षद के गुर्गों ने महिला पर्यवेक्षिका मीरा कुमारी के साथ जमकर मारपीट की. मीरा कुमारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए सदस्यों ने आम सभा के रजिस्टर को भी फाड़ दिया. मौके पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. वहीं स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला पर्यवेक्षिका को बचाया. उधर आम सभा को भी तत्काल रद्द कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट