ब्रेकिंग न्यूज़

Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

महिला मरीज की जटिल सर्जरी कर मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Sep 2022 09:51:40 PM IST

महिला मरीज की जटिल सर्जरी कर मेदांता अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान

- फ़ोटो

PATNA : जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने पटना के एक मेडिकल कालेज में कार्यरत महिला डॉक्टर की जटिल सर्जरी कर जान बचाने में कामयाबी हासिल की है‌। 35 वर्षीय महिला डॉक्टर को ड्यूटी  के दौरान छाती में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, जिसके लिए उन्होंने तुरंत ECG किया और जिसमें दिल के दौरे की संभावना को दूर किया। उसके बाद उन्होंने इको और छाती का CT स्कैन कराया। जैसे हीं CT स्कैन में महाधमनी में दरार दिखी और वो काफी फुल गयी थी।


इस अवस्था को Acute  Aortic Dissection कहते हैं। यह अत्यंत जानलेवा स्थिति है जिसको तुरंत हीं सर्जरी की जरूरत होती है। महिला डॉक्टर ने रास्ते से हीं अपनी अवस्था जानकारी मेदांता के कार्डियक सर्जन को दी। अस्पताल पहुंचते ही उन्हें सीधे सर्जरी के लिए ले जाया गया। कुछ घंटो जटिल सर्जरी के बाद महिला डॉक्टर को सघन चिकित्सा में रखा गया और फिर 4-5 दिनों में घर भेज दिया गया। अभी वो स्वास्थ्य लाभ करके वापस अपने हस्पताल काम पर जा चुकी हैं।


इसके बारे में जानकारी देते हुए मेदांता अस्पताल पटना के सीटीवीएस विभाग के डायरेक्टर और कार्डियक सर्जन डॉ. संजय कुमार ने कहा कि मरीज की जान बचाने में इसलिए कामयाबी मिल पाई क्योंकि मरीज 12 घंटे के अंदर अस्पताल पहुंच गया था। साथ ही बीमारी की समय रहते पहचान कर हमने तुरंत सर्जरी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही जटिल सर्जरी थी। सर्जरी के बाद मरीज अब खतरे से बाहर है और वह अब सामान्य रूप से अपना जीवन जी सकता है। 


इस सर्जरी को कार्डियक सर्जन डॉ. संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। उनकी टीम में डॉ. प्रवीर, डॉ. राजीव, डॉ. सुमित, डॉ. मनीष आदि शामिल थे। मेदांता अस्पताल पटना के सीटीवीएस डायरेक्टर और कार्डियक सर्जन डॉ. संजय कुमार कहते है कि एक्यूट एरोटिक (Aortic) डिसेक्शन हार्ट की एक गंभीर बीमारी है, जिसमें मरीज की जान मुश्किल से बचती है। इसके लक्षणों में छाती में असह्य दर्द, पीठ की तरफ दर्द का बढ़ना आदि शामिल है।


वे कहते है कि यह बीमारी जेनेटिक टिश्यू डिसऑर्डर वालों लोगों में ज्यादा देखी जाती है। इसके बचाव के लिए जरुरी है कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखा जाए और कम से कम एक बार इको जांच करा कर अपने हार्ट की कंडीशन जांच लेनी चाहिए। लाइफस्टाइल ठीक रखें। अगर बीमारी का पता चलता है तो डॉक्टर की सलाह से इलाज किया जाता है। इस बीमारी में समय पर अस्पताल पहुंचना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि मेदांता अस्पताल पटना हार्ट से संबंधित सभी तरह की बीमारियों का अत्याधुनिक तकनीक से इलाज किया जाता है। यहां एक ही छत के नीचे विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध है।