SAHARSA: पति के साथ बाइक से कही महिला जा रही थी. इस दौरान ही अपराधियों ने रास्ते में गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा ब्लॉक के पास की है.
हत्या से लोगों में डर का माहौल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रोजलता पति के साथ बाइक से सहरसा आ रही थी. इस दौरान ही अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी. घायल महिला को लोग सदर अस्पताल ले गए. लेकिन मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
अपराधियों ने की रेकी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रेकी कर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के चाचा शंभू साह और कानो साह और उसके बेटे हरिकृष्ण पर लगाया है. बता दें कि कहरा ब्लॉक के पास लोगों की भीड़ रहती है ऐसे में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और अपराधी आराम से फरार हो गए.