महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद बंगाल में फिर नर्स से छेड़छाड़, नाइट ड्यूटी के दौरान बुखार से पीड़ित मरीज ने गलत तरीके से छुआ

महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद बंगाल में फिर नर्स से छेड़छाड़, नाइट ड्यूटी के दौरान बुखार से पीड़ित मरीज ने गलत तरीके से छुआ

DESK: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से महिला डॉक्टर की अर्धनग्न बॉडी मिली थी। मुंह, आंखों और प्राइवेट पार्ट्स से ब्लड निकल रहा था। ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या की गयी थी। घटना के बाद देशभर में जमकर बवाल हुआ। आज भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस घटना के 22 दिन बाद फिर बंगाल में एक नर्स के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज ने छेड़खानी की। 


गलत मंशा से उसके हाथ को छुआ और अश्लील कमेंट्स भी की। मामला सामने आने के बाद आरोपी मरीज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जाता है कि मरीज को तेज बुखार था। बुखार नहीं उतरने की वजह से वो अस्पताल में एडमिट हुआ था। बुखार से पीड़ित पुरुष मरीज को ड्रिप लगाने गई नर्स के साथ छेड़खानी की गयी। मरीज ने उसका हाथ गलत तरीके से छुआ और उसने साथ गलत व्यवहार किया। यही नहीं इस दौरान अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। 


मरीज के इस रवैय्ये की शिकायत नर्स ने पुलिस से कर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इलम बाजार थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज की गयी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चोटोचक गांव निवासी अब्बासउद्दीन के रूप में हुई है। बुखार से पीड़ित मरीज ने नर्स के साथ जो व्यवहार किया उसे जानकर परिवारवाले भी हैरान हैं। उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अब्बासउद्दीन ने ऐसा क्यों किया? 


बीरभूम में नर्स के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार का बयान आया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है और यहां पर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से टूट चुका है। इन सबका जिम्मेदार कोई है तो वो ममता बनर्जी है इसलिए उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। ममता बनर्जी अपने पद को छोड़कर जाए इसी में बंगाल का मंगल है।