DESK : देश में ऑक्सीजन और बेड की किल्लत की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. अस्पताल में बेड नहीं मिलने की वजह से मरीज सड़क पर ही दम तोड़ दे रहे हैं. इसी कड़ी में जिला अस्पताल में बेड नहीं मिलने की वजह से महिला दारोगा के पति की मौत हो गई. मौत के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. हालांकि दारोगा ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मामला मध्य प्रदेश के अशोकनगर का है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय पटवारी कमलेश भगत के रूप में की गई है. पटवारी की पत्नी आदियाना चंदेरी थाने में SI हैं. दारोगा अपने पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराने लाई थीं, लेकिन हालत गंभीर होने के बाद भी कमलेश को बेड नहीं दिया गया. मजबूरन SI ने फर्श पर गद्दा बिछाकर बीमार पति को लिटा दिया. लेकिन फर्श पर ही कमलेश भगत की मौत हो गई.
आदियाना ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार मिन्नतें करने के बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें न तो उन्हें कोई दवा दी और न इंजेक्शन लगाया. बता दें कि मृतक कमलेश मुंगावली क्षेत्र में पटवारी के पद पर पदस्थ थे और कंटेनमेंट क्षेत्र सहित अन्य कार्य में लगे थे.