शादी के लिए महिला नक्सली ने शख्स को दी धमकी, MLC का उड़ा चुकी है घर

शादी के लिए महिला नक्सली ने शख्स को दी धमकी, MLC का उड़ा चुकी है घर

AURANGABAD: महिला नक्सली एक शख्स को खुद से शादी करने के लिए दवाब दे रही थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने यह कार्रवाई मदनपुर के लंगुराही गांव से किया है.

इंसास राइफल लेकर चलती है

गिरफ्तारी के बारे में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला नक्सली पुष्पा उर्फ गोरी लंगुराही की रहने वाली है. वो कई सालों से नक्सली संगठन में सक्रिय थी और शीर्ष नक्सली कमांडर संदीप यादव के साथ इंसास राइफल लेकर घूमती थी. गिरफ्तार महिला नक्सली पर संतोष सिंह भोक्ता जो पननवा टांड़ गया जिले का रहने वाला है. उसने ही पुलिस से शिकायत की थी कि महिला नक्सली शादी के लिए दवाब दे रही है. 

एमएलसी का उड़ा चुकी है घर

गिरफ्तार महिला नक्सली 2017 में आमस में सोलर प्लांट जलाने और सुदी बिगहा गांव में एमएलसी राजन सिंह के घर उड़ाने में शामिल थी. साथ ही गया और औरंगाबाद के विभिन्न थानों में 7 से 8 कांड के वांछित अभियुक्त है. महिला नक्सली को कोबरा-205 और सीआरपीएफ बटालियन -153 के संयुक्त कार्यवाई में गिरफ्तार किया गया है.