PATNA : कोरोना संकट काल में लंबे समय तक बंद रहने के बाद तीन सौ वर्ष प्राचीन पटना का हनुमान मंदिर सोमवार को आम श्रद्दालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. लेकिन सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार मंदिर सुबह के 6 बजे से रात के 9 बजे तक ही भगवान का दर्शन किया जा सकता है.
बता दें कि पहले भक्त सुबह के पांच बजे से लेकर रात के 11 बजे तक भगवान का दर्शन कर सकते थे. वहीं मंगलवार को मंदिर रात के 12 बजे तक खुला रहता था. इसके साथ ही मंदिर आने वाले भक्तों को मास्क लगाना औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मंदिर के बाहर जैसे पहले भिखारियों की भीड़ होती थी, यह नहीं रहेगी. भक्तों को भिखारियों से दूर रखा जाएगा. नहीं तो इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाएगा. मंदिर प्रबंधन भिखारियों के लिए भी विचार कर रहा है. उनका कहना है कि जरुरत को देखते हुए भिखारियों के लिए मंदिर प्रबंधन खाना खिलाने की व्यवस्था करेगा, जिसका खर्च प्रबंधन ही उठाएगा. वहीं मंदिर परिसर के बाहर भिखारियों को भक्तों से दूर रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी.