1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Oct 2019 08:11:27 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर नमन कर रहा है। बाबू की 150वीं जयंती को लेकर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रपिता के साथ-साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल सहित अन्य गणमान्य लोगों ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को प्रधानमंत्री मोदी ने 'जय जवान जय किसान' के साथ नमन किया है। पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं ने विजय घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया।