महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, मोदी-नीतीश समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, मोदी-नीतीश समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

DESK : आज 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती है और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की भी 116वीं जयंती है. इस मौके पर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई नेताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और विजय जयंती पर पूर्व पीएम लालबहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें नमन किया. 


राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गांधी जयंती के दिन, कृतज्ञ राष्ट्र  की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा-सुमन अर्पित करता हूं. सत्य , अहिंसा और प्रेम का उनका संदेश समाज में समरसता और सौहार्द का संचार करके समस्त विश्वओ के कल्याहण का मार्ग प्रशस्त- करता है. वे संपूर्ण मानवता के प्रेरणा-स्रोत बने हुए हैं.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि गांधी जी के असाधारण व्यक्तित्व व साधनापूर्ण जीवन ने विश्व को शांति, अहिंसा और सद्भाव का मार्ग दिखाया. स्वदेशी के उपयोग को बढ़ाने के उनके स्वप्न को पूर्ण करने के लिए आज पूरा देश मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ स्वदेशी को अपना रहा है. गांधी जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.



वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को अपने ट्वीट के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की है. ट्वीट में सीएम नीतीश ने लिखा है- 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। #MahatmaGandhi #GandhiJayanti'वहीं लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं श्रद्धांजलि। #LalBahadurShastri'.


गौरतलब है कि गांधीजी 'सत्याग्रह' से लेकर 'भारत छोड़ो आंदोलन' जैसे प्रमुख आंदोलनों के जरिये शांतिप्रिय तरीके से देश की आजादी के लिए आवाज बुलंद की और अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंककर वे पूरी दुनिया की नजर में आ गए. केवल आम जनता ही नहीं, दुनिया भर के महान व्यक्तित्व गांधी जी से प्रभावित थे और आज सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए.


वहीं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की सादगी अपने आप में मिसाल है. ईमानदारी और स्वाभिमानी छवि की वजह से आज भी उन्हें बहुत सम्मान के साथ याद किया जाता है.