महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

1st Bihar Published by: Updated Sat, 30 Jan 2021 11:44:36 AM IST

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि

- फ़ोटो

PATNA : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी पटना स्थित गांधी घाट पहुंचे. यहां आयोजित राजकीय समारोह में बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. 

इधर दिल्ली स्थित राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए बापू को याद किया था. उन्होंने लिखा था, बापू की पुण्यतिथि पर उनको नमन, बापू के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे. मैं इस मौके पर भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने  प्राण देने वाले तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं.'