MUMBAI: महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी है. होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की परेड हुई.परेड में तीनों दलों के विधायकों ने हाथ उठाकर शपथ लिया कि वह बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे. तीनों दलों के नेता अपने-अपने विधायकों की गिनती के साथ मौजूद रहे.
162 विधायकों की परेड
एनसीपी,शिवसेना और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड ग्रैंड हयात होटल में करवा रही थी. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चरण सिंह सापरा शिवसेना के उद्धव ठाकरे भी होटल ग्रैंड हयात में मौजूद रहे.
सुप्रिया सुले हुई एक्टिव
कुछ दिन शांत रहने के बाद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एक्टिव हो गई हैं. एक-एककर खुद हर विधायक के पास जाकर मिली. उद्धव ठाकरे भी शिवसेना विधायकों से मिले. उद्धव के साथ शिवसेना के कई दूसरे नेताओं का जमावड़ा था. होटल के बाहर तीनों दलों के कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे भी लग रहे थे.
भाजपा के लिए बागी हो गए अजित
बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर अजित पवार एनसीपी से बागी हो गए हैं. एनसीपी के विधायक दल के नेता के हैसियत से अजित ने बीजेपी को समर्थन देकर डिप्टी सीएम का पद पा लिया, लेकिन इससे चाचा शरद पवार गुस्से में हो गए और विधायकों की बैठक की. जिसमें 5 विधायकों को छोड़ सभी पवार के साथ दिखें और बैठक में अजित को विधायक दल के नेता से हटा दिया गया है. शरद ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर उनकी पार्टी एनसीपी बीजेपी के साथ सरकार नहीं बनाएंगी. एनसीपी शिवसेना और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाएंगी. नई सरकार बनाने का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. मंगलवार को फिर इस मामले पर सुनवाई होगी.