MUMBAI: महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री और औरंगाबाद से विधायक अब्दुल सत्तार ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा से दिया है. सत्तार कैबिनेट मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज चल रहे थे. उनको मनाने के लिए कई नेता कोशिश कर रहे हैं.
दिन भर होटल में रहे बंद
इस्तीफा देने के बाद वह औरंगाबाद में एक होटल में पूरे दिन बंद रहे. जब बाहर निकले तो कहा कि वह रविवार को मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद अगले कदम को लेकर खुलासा करेंगे. शिवसेना ने नाराज मंत्री को मनाने के लिए एक विधायक को लगा दिया है. बताया जा रहा है कि सीएम उद्धव ठाकरे ने अर्जुन खोतकर ने को मनाने के काम में लगाया है. खोतकर ने कहा कि अब्दुल सत्तार साहब पार्टी से नाराज नहीं है. वे कल उद्धव ठाकरे साहब से मुलाकात करेंगे.
विभाग बंटवारे को लेकर भी विवाद
मंत्रालयों के विभागों के बंटवारे को लेकर भी एनसीपी और कांग्रेस में एक मत नहीं है. एनसीपी और शिवसेना अपने कोटे से एक भी मंत्री पद कांग्रेस से अदला-बदली करने के लिए तैयार नहीं है. एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जारी विवाद के कारण दोनों दलों के नेता बैठक बीच में ही छोड़कर चलते बने. दोनों पार्टियों के आपसी विवाद के कारण मंत्रियों के विभागों का बंटवारा अंतिम मुकाम तक नहीं पहुंच सका है.