महाराष्ट्र में ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार; अजित पवार बनें डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे भी कैबिनेट में शामिल

महाराष्ट्र में ठाकरे मंत्रिमंडल का विस्तार; अजित पवार बनें डिप्टी CM, आदित्य ठाकरे भी कैबिनेट में शामिल

MUMBAI: महाराष्ट्र में सोमवार को उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं और अब उनके बेटे आदित्य ठाकरे कैबिनेट मंत्री बन गए हैं। अजित पवार एक बार फिर राज्य के उपमुख्यमंत्री बने हैं, महीने में दूसरी बार उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। आज कैबिनेट विस्तार में कुल 36 मंत्रियों ने शपथ ली।

एनसीपी कोटे से अजित पवार डिप्टी सीएम बनाए गये हैं वहीं  दिलीप वल्से पाटिल,धनंजय मुंडे,अनिल देशमुख, हसन मश्रीफ, राजेंद्र शिंगणे, नवाब मलिक,राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड और बालासाहेब पाटिल को एनसीपी कोटे से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं कांग्रेस कोटे से अशोक चव्हाण,विजय वडेट्टीवार, वर्षा गायकवाड़,केदार सुनील छत्रपाल,अमित देशमुख और यशोमति ठाकुरको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। वहीं शिवसेना कोटे से  संजय राठौड़,गुलाब राव पाटिल,भूसे दादाजी और संदीपन भुमरे कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।