महाराष्ट्र का 'सियासी संकट' आज होगा खत्म, बहुमत परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Nov 2019 07:21:56 AM IST

महाराष्ट्र का 'सियासी संकट' आज होगा खत्म, बहुमत परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

- फ़ोटो

DELHI: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा. महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का फ्लोर टेस्ट सदन में कब, कैसे और किन नियमों से होगा, इस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा. फडणवीस सरकार को शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी संकट पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को करीब 80 मिनट सुनवाई हुई. इस दौरान यह भी पता चला कि राज्यपाल ने जब 23 नवंबर को फडणवीस सरकार को शपथ दिलाई थी, तो उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 14 दिन यानी 7 दिसंबर तक का वक्त दिया गया था. पहले 30 नवंबर की तारीख सामने आई थी.


वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले और फ्लोर टेस्ट से पहले होटल में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों की परेड हुई. परेड में तीनों दलों के विधायकों ने हाथ उठाकर शपथ लिया कि वह बीजेपी को समर्थन नहीं करेंगे. तीनों दलों के नेता अपने-अपने विधायकों की गिनती के साथ मौजूद रहे. एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस अपने 162 विधायकों की परेड ग्रैंड हयात होटल में करवा रही थी. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और सुप्रिया सुले, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और चरण सिंह सापरा शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे भी होटल ग्रैंड हयात में मौजूद रहे.