महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस एक दिन और बढ़ा, बहुमत परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस एक दिन और बढ़ा, बहुमत परीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

DELHI: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट पर सस्पेंस कल खत्म होगा. महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर आज सुप्रीम कोर्ट में करीब डेढ़ घंटे तक सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद कहा कि कल सुबह साढ़े 10 बजे इस पर फैसला सुनाया जाएगा. 


महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सीएम और अजित पवार को डेप्युटी सीएम बनाने के खिलाफ कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की याचिका पर मंगलवार को सुबह साढ़े 10 बजे सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. कोर्ट ने आज मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. 


सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी तीनों की याचिका पर सुनवाई की. तीनों दलों ने याचिका में कहा है कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 30 नवंबर के आदेश को रद्द किया जाए. इसके साथ ही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट कराने की भी मांग की है.