MUMBAI : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का आधिकारिक ऐलान हो गया है। हालांकि सीट शेयरिंग को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। बीजेपी और शिवसेना के अलावे इस गठबंधन में आरपीआई, आरएसपी और अन्य दलों को भी जगह मिली है।
सोमवार की देर रात शिवसेना बीजेपी गठबंधन की अधिकारिक घोषणा कर दी गई। सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। ठाकरे परिवार ने अपने उत्तराधिकारी आदित्य ठाकरे को चुनाव मैदान में उतारा है। यह पहला मौका है जब बालासाहेब के परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरेगा।
29 साल के आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। अब तक अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने वाला ठाकरे परिवार पहली दफा अपने किसी परिवार के सदस्य के लिए वोट मांगने मुंबई की जनता के बीच जाएगा।