MUMBAI : महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए रस्साकशी तेज हो गई है। आज सोमवार का दिन महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए अहम साबित हो सकता है। शिवसेना ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात का समय लिया है। शिवसेना के नेता आज राज्यपाल से शाम 5 बजे मुलाकात करेंगे।
दिल्ली दरबार में भी आज महाराष्ट्र के नेताओं के पहुंचने से हलचल रहेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं। वह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। वह महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक हालात से अमित शाह को अवगत कराएंगे। महाराष्ट्र को लेकर बीजेपी की रणनीति क्या हो इस पर भी शाह के साथ उनकी चर्चा होगी।
वहीं एनसीपी नेता शरद पवार भी आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस आलाकमान की भी मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है। शिवसेना और बीजेपी की चली आ रही किचकिच को देखते हुए कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में क्या रणनीति अपनाएं इसको लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी।