DELHI : महाराष्ट्र हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज महाराष्ट्र में रैली करने वाले हैं। मराठा भूमि से यह दोनों नेता एक दूसरे पर आज हमला बोलेंगे। वहीं हरियाणा में बीजेपी आज अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सकोली और जलगांव में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने युवाओं से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार को काम के आधार पर वोट देने की अपील भी की है। उन्होंने फडणवीस सरकार के लिए 5 साल का वक्त जनता से मांगा है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में आज कुल 3 रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। राहुल गांधी लातूर के असुआ में रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा मुंबई के चांदीवली और धारावी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर हरियाणा में बीजेपी आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करेगी। सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि बीजेपी अपने मेनिफेस्टो में जनता के लिए कौन से वादे करती है।