रिश्वत का पैसा हाथ में नहीं लेती थी महिला जवान, देने वाले से रखवाती थी पॉकेट में

रिश्वत का पैसा हाथ में नहीं लेती थी महिला जवान, देने वाले से रखवाती थी पॉकेट में

DESK:  एक महिला जवान ड्यूटी के दौरान अपने हाथ में रिश्वत का पैसा नहीं लेती थी. वह रिश्वत देने वाले से अपने जेब में पैसा रखवाती थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने सस्पेंड कर दिया है. यह मामला महाराष्ट्र के पिंपरी का है. 

वायरल वीडियो में दिख रहा था कि महिला जवान स्वाति सोनर कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए नोट को अपनी पैंट की पिछली जेब में रखवा रही थी. लेकिन इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. जब वीडियो वायरल हुआ तो ट्रैफिक एसीपी ने सस्पेंड कर दिया है.

हेलमेट नहीं पहनने पर मांग रही थी रिश्वत

बताया जा रहा है कि महिला जवान का पिंपरी के शगुन चौक के पास ड्यूटी लगी हुई थी. इस दौरान एक महिला अपने बेटी के साथ स्कूटी से जा रही थी. लेकिन हेलमेट नहीं होने के कारण महिला जवान ने रोका और फाइन करने के नाम पर रिश्वत मांगने लगी. इस दौरान महिला उससे पैसा देने पर राजी हो गई, लेकिन उसने पैसा हाथ में लेने के बदले पिछले जेब में पैसा डलवाया. जिस जगह पर रिश्वत ले रही थी उसके सामने कुछ अधिकारी भी थे.