महाराष्ट्र कांग्रेस के अंदर से उठी मांग, शिवसेना के साथ सरकार गठन का प्रयास करें सोनिया

महाराष्ट्र कांग्रेस के अंदर से उठी मांग, शिवसेना के साथ सरकार गठन का प्रयास करें सोनिया

MUMBAI : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर छाई धुंध के बीच कांग्रेस के अंदर से नई मांग उठने लगी है। महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता और सांसद हुसैन दलवई ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी से मांग की है कि वह शिवसेना के साथ मिलकर सरकार गठन का प्रयास करें। कांग्रेस सांसद ने इसके लिए सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। 

कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई ने सोनिया गांधी से अपील की है कि वह एनसीपी और शिवसेना को साथ लेकर सरकार बनाने के लिए प्रयास करें। दलवाई ने कहा है कि जब शिवसेना और बीजेपी एक साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के बावजूद सरकार गठन पर सहमत नहीं हो पा रहे हैं तो ऐसे में कांग्रेस को पहल करनी चाहिए। दलवई ने कांग्रेस आलाकमान को याद दिलाया है कि राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रणब मुखर्जी के चुनाव के दौरान शिवसेना ने कांग्रेस का साथ दिया था, ऐसे में शिवसेना से हाथ मिलाने में कोई परहेज नहीं करना चाहिए। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस आलाकमान अपनी ही पार्टी के सांसद के इस मांग पर क्या रुख अपनाता है। आपको बता दें कि शिवसेना पहले ही इस बात के संकेत दे चुकी है कि वह सरकार गठन के लिए किसी के साथ भी जा सकती है।