एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने किया सुसाइड, झरना में कूदकर दे दी जान

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Oct 2020 10:46:56 AM IST

एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने किया सुसाइड, झरना में कूदकर दे दी जान

- फ़ोटो

DESK: एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर ली. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. यह घटना महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की है. 

घर में चल रहा था संपत्ति विवाद

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरली गांव के रहने वाले प्रवीण भगवानराज किराया पर कार लेकर अपने बहनोई से मिलने के लिए पत्नी और तीन बेटियों के साथ मिलने के लिए गए थे. लेकिन इस बीच पांचों ने सहस्त्रकुंड झरना में कूदकर सभी ने सुसाइड कर ली. चार शव बरामद हो गया है. जबकि एक शव बरामद नहीं हो पाया, पुलिस शव की तलाश में जुटी है.

संपत्ति को लेकर घर में होता था विवाद

घटना के बारे में खुलासा हुआ कि प्रवीण के पिता बड़े किराना कारोबारी हैं. संपत्ति को लेकर प्रवीण का अपने भाई के साथ विवाद घर में विवाद चल रहा था. जिसके कारण ही अपने पति और तीन बच्चियों के साथ सुसाइड कर ली. पुलिस ने बरामद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.