महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की अग्निपरीक्षा, ईवीएम में कैद हो रहा जनादेश

महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की अग्निपरीक्षा, ईवीएम में कैद हो रहा जनादेश

MUMBAI/CHANDIGARH : महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इन दोनों राज्यों में बीजेपी की असल अग्निपरीक्षा है। महाराष्ट्र में पहले से बीजेपी शिवसेना के साथ सरकार चला रही है वहीं हरियाणा में भी बीजेपी की सरकार है। महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी के सामने सरकार बचाने की बड़ी चुनौती है।


महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना गठबंधन की सरकार को वापसी के लिए मराठा आरक्षण, आर्थिक मंदी, किसानों की आत्महत्या और कर्ज माफी, पीएमसी बैंक घोटाला जैसे मुद्दों का सामना करते हुए जनादेश लेना होगा। सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या फडणवीस सरकार ने स्थानीय मुद्दों के आगे धारा 370 जैसे राष्ट्रीय मुद्दे के दम पर वापसी कर पाएगी। महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है कुल 3237 उम्मीदवार मैदान में हैं। ठाकरे परिवार की तरफ से पहली बार चुनाव मैदान में कोई उम्मीदवार उतरा है। आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में मतदाताओं का उत्साह सुबह सवेरे से देखने को मिल रहा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में अपना वोट डाला है जबकि बारामती विधानसभा सीट से उम्मीदवार अजित पवार ने अपना मतदान किया है। 


उधर हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर भी मतदान जारी है। 90 में से 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं जबकि 17 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। हरियाणा में आज एक करोड़ 83 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल एक 1169 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है जबकि इंडियन नेशनल लोकदल और जेजेपी भी चुनाव मैदान में मौजूद हैं।